बुधवार, 18 अगस्त 2021

बिखरता जीवन

 
  चित्र गूगल से साआभार 

आज नहीं तो कल नींद आ ही जायेगी 
ये रोते बिलखते लोगों की चीखें 
उनकी साँसों को खा ही जायेंगी 
कब तक लड़ेगे ये खाली हाथ 
बात तो गुलामी तक आ ही जायेगी
जंजीरों को तोड़ना आसान नहीं होगा 
संकुचित विचारधारा में जीना 
अब इनको सीखना होगा 
अगर आज बच जायेगे तो 
कल सबको बन्दूकों चलना भी सीखना होगा
गुमनामी की ज़िन्दगी कैसे जियेंगें 
अंधकार में जाते भविष्य को कैसे सीयेगे
ऐसे विनाशकों के बीच कैसे जियेंगें...
           चित्र गूगल से साआभार

7 टिप्‍पणियां:

  1. संकुचित विचारधारा में जीना
    अब इनको सीखना होगा
    अगर आज बच जायेगे तो
    कल सबको बन्दूकों चलना भी सीखना होगा
    दार्दिक..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रश्न पर प्रश्न ..... बस सोच कुंद है ..... दहशत है । न जाने आगे क्या होना है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत आभार आपका मेरी रचना को शामिल करने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐓𝐨𝐮𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐨𝐞𝐦.

    जवाब देंहटाएं
  6. इस दहशत का संम करने के लिए अपने समाज को खड़े होना होगा .. धर्म से आगे सोचना होगा ... सभी को ... सभी को ...

    जवाब देंहटाएं

चुनाव

चित्र- गूगल साआभार तुमने प्रेम में अभिव्यकित चुनी और मैंने चुना मौन हो जाना तुमने मेरे साथ जोर-जोर हँसना चुना और मैंनें तुमको...