मंगलवार, 12 नवंबर 2024

चुनाव

चित्र- गूगल साआभार


तुमने प्रेम में अभिव्यकित चुनी
और मैंने चुना मौन हो जाना
तुमने मेरे साथ जोर-जोर हँसना चुना
और मैंनें तुमको हँसते देख मुस्कराना
तुम हमेशा अपने आँसू छुपाते रहे
और मैंने तुम्हारे कन्धें पर आँसू बहाना
फिर एक दिन तुमने मेरे जीवन से जाना चुना
और मैंनें तुम्हारी यादों संग मर जाना
तुमने कभी पलटकर मेरी तरफ ना देखना चुना
और मैंनें बस तुम्हारी राह तकना...

3 टिप्‍पणियां:

होगा कुछ यूँ एक दिन

                 youtube होगा कुछ यू एक दिन कि  तुम तक कोई नहीं पहुँच पायेगा जो तुम नजदीक आते लोगो से  दूर भाग जाते हो वो  तुमको...