शनिवार, 26 जून 2021
अंजुरी भर धूप
शनिवार, 1 मई 2021
गोविंद अब तो आ जाओ.....
गुरुवार, 4 मार्च 2021
उम्मीद की किरण
ज़िन्दगी हर दिन कुछ ना कुछ लेकर आती है। कुछ चीजें हमारे मन मुताबिक होती हैं तो कुछ एकदम उलट। कभी -कभी ऐसा भी वक्त आता है जब निराशा और हताशा हमें चारों ओर से घेर लेती है। चारों तरफ अन्धेरा ही नजर आता है। उस समय महसूस होता है कि बस अब हमारी ज़िन्दगी में कुछ नहीं बचा, हमारी जिन्दगी बर्बाद हो गयी। यही समय होता है हमें खुद को पहचानने का, उस एक वजह को ढूँढने का जो हमें निराशा से आशा की ओर ले जायेगा। यकीन मनिये यही वह वक्त होता है जब हम कोशिश करें तो ऐसा निखरकर बाहर आयेंगें कि हमें बिखेरने वाले के हाथ पछतावा ही आयेगा और वो हमारी जीत होगी... ऐसी जीत जो जीवन के किसी पथ पर हमें हारने नहीं देगी।
कहीं पढ़ा था few bad chapters doesn't mean you're story is over यानी बुरा समय आने का मतलब ये नहीं है कि आप हार मान जाओ, उठो और लड़ो क्योंकि गिरना और उठना ये तो हम बचपन से ही सीखते हैं। पहली बार चलने की कोशिश में भी ना जाने कितनी बार हम लड़खड़ाते और गिरते हैं पर अन्त में हम चलना सीख ही जाते हैं उसी तरह हमें हर मुश्किल से लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
होगा कुछ यूँ एक दिन
youtube होगा कुछ यू एक दिन कि तुम तक कोई नहीं पहुँच पायेगा जो तुम नजदीक आते लोगो से दूर भाग जाते हो वो तुमको...

-
youtube होगा कुछ यू एक दिन कि तुम तक कोई नहीं पहुँच पायेगा जो तुम नजदीक आते लोगो से दूर भाग जाते हो वो तुमको...
-
एक शाम यही पहाड़ों पर तुम संग आना चाहता हूँ कुछ घंटें सूकून भरे तुम संग बिताना चाहता हूँ इसी बेंच पर तुम्हारा हाथ पकड़ अनगित...
-
चित्र -गूगल से साअभार मेरे इष्ट तुम मेरी सृष्टि तुम तुम ही मेरे आधार हो मेरा मौन भी सुन ले...