चित्र -गूगल से साअभार
मेरे इष्ट तुम
मेरी सृष्टि तुम
तुम ही मेरे आधार हो
मेरा मौन भी सुन लेते हो
तुम ही मेरे पालनहार हो
मेरी हर समस्या का समाधान
झट से तुम कर देते हो
मेरी आँखों से आँसू गिरे तो
सारे दुःख हर लेते हो
तुम सार हो विस्तार हो
मेरे जीवन का आधार हो
मैं तुमको पूजती हूँ भोले
तुम ही मेरे संसार हो
........हर -हर महादेव