मुझे एक प्रेम पत्र लिखना है
इन पड़े-पौधों के लिए
लहराती सी इस घास के लिए
इठलाते से इस झरने के लिए
ठंडी सी इस पुरवाई के लिए
इन मुस्कराते फूलों के लिए
सावन में पड़े झूलों के लिए
ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों के लिए
यहाँ खड़े देवदरों के लिए
पहाड़ो को चूमते बादलों के लिए
चहचाहती चिड़ियों के लिए
और इधर उधर भागती इन
गिलहरियों के लिए
मुझे एक प्रेम पत्र लिखना है
तुम्हारे लिए ....